मांझी के बलिया मोड़ से शराब के दो कारोबारी शराब व तीन लाख रुपये के साथ हुए गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। बुधवार की देर शाम मांझी थाना पुलिस ने बलिया मोड़ से शराब के दो कारोबारी तथा दो लाइनर को चार बोतल शराब व तीन लाख दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी पटना जिले के बेउर हसनपुरा निवासी सत्येंद्र कुमार, मोनू कुमार, रंजन कुमार तथा सोनू कुमार बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से एक जायलो कार आती दिखी। गाड़ी को रोककर जब जांच की गई तो उसके अंदर पल्सर मोटरसाइकिल लदी हुई थी। चारों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो चारों ने पुलिस को गुमराह कर बाइक खराब होने की बात कही। पुलिस ने जब सब से अलग अलग पूछताछ की तो चारों ने शराब कारोबार से जुड़े होने के बात स्वीकार कर लिया। बाद में जब गाड़ी की गहनता पूर्वक जांच की गई तो गाड़ी के अंदर से चार बोतल शराब के अलावा तीन लाख दस हजार रुपये नगद तथा पांच मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया। तस्करों ने बताया कि शराब की बड़ी खेप लाने के लिए वे लोग उत्तर प्रदेश गए थे लेकिन शराब नहीं मिलने के कारण शराब के नमूने लेकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा