कोविड-19 टीकाकरण हेतु एकमा सीएचसी में 100 वैक्सीन की पहली खेप पहुंची
- पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है। टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा चयनित इस सीएचसी में टीकाकरण हेतु गुरूवार को पहली खेप में 100 वैक्सीन पहुंचाया गया। बताया गया है कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगेगी। इसकी सूची तैयार हो गई है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार, डॉ आलोक कुमार सिन्हा, डॉ अमित कुमार तिवारी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश सिंह, जिला स्वास्थ्य समिति समन्वयक रमेशचंद, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक विनोद कुमार चौधरी, बीसीएम प्रियंका कुमारी, केयर इंडिया के प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, सीएचसी के सीसीएच सर्वेश कुमार, बीएमसी दिनेश कुमार सिंह, राहुल दूबे आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन