मंडलकारा में जांच शिविर का आयोजन
थावे (गोपालगंज)। बंदियों के यक्ष्मा (टीबी) जाँच के लिए विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन शुक्रवार को चनावे मंडलकारा में किया गया। कैम्प में डॉक्टर संजीव कुमार झा,डॉक्टर अशोक कुमार,सुपरवाइज़र विनीता श्रीवास्तव, राजीव कुमार एवम दीपु के साथ कारा चिकित्सक शिमैला हैदर, कारा मिश्रक मिथुन, परिधापक विनोद, सुमन के साथ जेलर अखिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कैम्प में सभी बंदियों की जाँच की गयी और बीमारी हेतु संदिग्ध पाए गए २१ बंदियों का स्प्यूटम विशेष जाँच हेतु एकत्रित किया गया। ज्ञातव्य है कि मंडल कारा में नियमित रूप से एड्स और यक्ष्मा हेतु जाँच होती है और इन बीमारियों से पीड़ित बंदियों की सदर अस्पताल के डॉट्स तथा नैको से पंजीकरण एवं समन्वय स्थापित कर इलाज कराया जाता है। विशेष कैम्प का सबसे बड़ा लाभ यह होता है की इसमें भारी मात्रा में बंदियों की जाँच होती है और स्प्यूटम की जाँच तीव्रता से होती है तथा इलाज भी जल्दी शुरू हो जाता है। कैम्प में चिकित्सकों द्वारा यक्ष्मा से बचाव के उपायों के सम्बंध में बंदियों को जागरूक भी किया गया।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास