ट्रैक चालक की कोइलवर में मौत की खबर सुन परिवार में मचा कोहराम
राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। कोपा थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी स्व. मेवालाल महतो के पुत्र 50 वर्षीय ट्रैक चालक मोतीलाल महतो उर्फ प्रेमचंद महतो की कोइलवर में मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं जब शव गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए दरवाजे पर भीड़ उमड़ पड़ी। पत्नी जहां दहाड़ मार कर रो रही थी। वहीं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर मौजूद लोग उन्हें समझाने-बुझाने में लगे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीलाल महतो शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर से बालू लाने कोइलवर गया हुआ था। ट्रैक्टर से कुछ दूर वह गिरा हुआ हुआ था। जब कुछ लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ी तो उठाने की कोशिश की परन्तु उसकी मौत हो गई थी।उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह घटना की सूचना परिजनों व ट्रैक्टर मालिक को दी। उसके बाद शव को गांव लाया गया। मोतीलाल की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नही हो सका है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावें तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। जिनमे से दो पुत्र व दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा