रूपेश के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दी जाए: दूबे
जलालपुर/सारण। इंडिगों के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या से हर व्यक्ति मर्माहत है। ऐसी घटनाओं में राज्य सरकार की गृह मंत्रालय विधवा को आर्थिक अनुदान तथा नौकरी, बच्चों की पढ़ाई के लिए भी व्यवस्था करनी चाहिए। यह बातें महाराजगंज के विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने शनिवार को रूपेश के परिजनों से मिलने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि रूपेश जी नौकरी के अलावे लोगों की मदद करते थे। इनके जाने से राज्य को अपूर्णीय क्षति हुई है। परिजनों को आर्थिक अनुग्रह अनुदान, गृह मंत्रालय के द्वारा विधवा की नौकरी योग्यता के अनुसार हो। सरकार को पहल करनी चाहिए। सत्ता पक्ष के लोग आए।लेकिन कुछ नहीं हुआ। शब्दों से परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता। चूंकि रूपेश परिवार में इकलौता कमाऊ सदस्य थे। इसलिए सरकार को पिता शिवजी सिंह तथा मांं द्वौपति देवी के लिए भी भरण-पोषण की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए। इस मौके पर वीरेंद्र राय, जागा सिंह, काली कुमार, जहूर मियां सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा