खैरा में आर्गेनिक खेती के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड नगरा के अंतर्गत खैरा बाजार स्थित बिहार फ़र्टिलाइज़र एवं सीड्स प्रतिष्ठान के प्रांगण में किसानों की समृद्धि और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आर्गेनिक खेती के लाभ के बारे में चर्चा- परिचर्चा की गई। परिचर्चा में उपस्थित ऑर्टेक्ट ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव चौधरी ने बताया कि हमारे प्रोडक्ट मिट्टी की गुणवत्ता को बरक़रार रखने, फल-सब्जी को कीटों के दुष्प्रभाव से लड़ने और फसल उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है। वही अतिपिछड़ा जदयू के बिहार प्रदेश सचिव सोनू आलम ने बताया कि आर्गेनिक खेती करना किसानों के लिए सस्ता, लाभकारी एवं प्रदुषणरहित है। “सुखी किसान- समृद्ध किसान” अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसके अंतर्गत गांव- गांव जाकर किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया जायेगा. किसानों को सस्ते दर पर आर्गेनिक खाद और प्रोडक्ट उपलब्ध हो इसके लिए भी हम सभी प्रयासरत है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन, बिहार फ़र्टिलाइज़र एवं सीड्स के प्रोप्राइटर जावेद आलम, कुंदन सिंह, पुण्यदेव सिंह भरत महतो और अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा