समाजसेवी ने किया गरीबों के बीच कंबल वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। मढ़ौरा प्रखंड के पोझी कपूर, भलुही, भुआलपुर, धरमौली गाँव मे रविवार को भुआलपुर पंचयात के मुखिया प्रत्याशी मिन्ता देवी द्वारा घर घर जा कर पांच दर्जन गरीब, वंचित,असहायों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी समर्थवान व्यक्ति हैं गरीबों को उन्हें मदद करनी चाहिए। ठण्ड को बढ़ते हुए देश कम्बल वितरण करनी हैं। आगे वितरण जारी रहेगा। समाज में गरीबों की सेवा और सहयोग ही सबसे बड़ी पूजा है। कंबल मिलने से गांव में गरीबों के बीच काफी सुकून देखने को मिली। इंजीनियर अशोक कुमार राय ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गरीबों का सहयोग करना चाहिए। इस कार्य में रोबिन सिंह यादव भी अपना भरपूर सहयोग दिया। मौके पर विनय राय जितेंद्र राय रामप्रवेश शाह लक्ष्मण साह अरुण राय, मुन्ना कुमार, विशाल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा