संसदीय समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने को लेकर फेसबुक और ट्विटर
नई दिल्ली, (एजेंसी)। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने को लेकर फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है। दोनों कंपनी के अधिकारियों को 21 जनवरी को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में भी संसदीय स्थायी समिति ने फेसबुक को तलब किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों के साथ नागरिक अधिकारों की सुरक्षा और सोशल-आॅनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफॉर्मों के दुरुपयोग को रोकने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि संसदीय समिति ने फेसबुक से कहा था कि वे नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा का विज्ञापन, व्यवसाय या चुनावों के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। सभी दलों के सांसदों ने कथित तौर पर यह सवाल किया था कि फेसबुक अपने आय का कितना डेटा की सुरक्षा पर खर्च करता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली