तीन माह का खधान लाभुकों को मिलेगा मुफ्त,निगरानी के लिए प्रतिनियुक्ति किये गये अधिकारी
अमनौर(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से सभी लाभुकों को तीन माह का खाद्यान (चावल) मुफ्त में दिया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में जुटे हुए है। बीडीओ विभु विवाक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अप्रैल मई जून के लिए प्रत्येक लाभुकों को पांच किलो खाद्यान मुफ्त चावल दिया जाना है। पूर्व से मिलने वाला खाद्यान के अलावा यह मिलेगा। इस आपदा में लाभुकों का पूर्ण हक मिले, कालाबजारी, विचलन को रोकथाम के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है।बीडीओ विभु विवेक, अंचलाधिकारी सुशील कुमार,सीडीपीओ को नोडल अधिकारी, प्रशांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी ,जय प्रकाश सिंह, पवन कुमार, बिनोद सिंह सभी कृषि समन्वयक को पर्यवेक्षक व पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव विकाश मित्र को निगरानी टीम में शामिल है। बीडीओ ने बताया जनवितरण विक्रेता वितरण में अनियमितता मनमानी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के नियमों को पालन करते हुए समाजिक दुरी के बीच खाद्यान्न सामग्री वितरण किया जाय। साथ ही दुकान बंद पाये जाने पर भी नहीं वकसा जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा