पंचायत सरकार भवन के निर्माण से सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा: बीडीओ
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। पंचायत सरकार भवन के निर्माण से सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर एक ही छत के नीचे जाति, आय, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंसन योजना सहित तमाम सरकारी सुविधाओ का लाभ मिलने लगेगी। उक्त बातें बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने सोमवार को कन्हौली मनोहर पंचायत के वार्ड नं-01अंतर्गत बरैठा गांव में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखते हुए कही।इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन तमाम आवश्यक सेवाओं से लैस होगा।जिससे लोगों को एक साथ कई परेशानियों से निजात मिलेगी।वही बार-बार प्रखंड मुख्यालय आने-जाने से भी मुक्ति मिलेगी।पंचायत सरकार भवन के कार्यान्वित होने से सरकार की सभी महती योजनाओ की जानकारी सहज और सुलभ ढंग से गांव के लोगो तक पहुँचेगी।प्रखड कार्यालय से प्राप्त होने वाली प्रायः सभी सेवाए पंचायत सरकार भवन में भी उपलब्ध होगी।जहाँ पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक सहित तमाम सक्षम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।लगभग छह महीने में कार्य पूर्ण होने की बात बताई गई।पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बैदिक मंत्रोच्चार के बीच बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,बीपीआरओ अनवार अहमद,स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से रखा।मौके पर कार्यपालक सहायक रश्मि कुमारी,जेई रेखा कुमारी ,सचिव चन्देश्वर सिंह,मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार राम,सरपंच प्रतिनिधि सतलाल पंडित,उप सरपंच पतिराम राय सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास से स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा