बेटी की शादी तय करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की गड्ढे में डूबने से हुई मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बेटी की शादी तय करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई। घटना थानाक्षेत्र के चोरौवां की है। मृतक कराह मुसहर टोली निवासी बबन मुसहर बताया जाता है। सोमवार को बबन मुसहर की मृत्यु की सूचना पर परिवार सहित मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी बेटी की शादी तय करने के लिए रविवार को थानाक्षेत्र के चोरौवां जाने को कहकर घर से निकला था। वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि ठंड के कारण वह रात्रि में कहीं ठहर गया है। वहीं सोमवार को चोरौवां नहर के निकट गड्ढे में एक व्यक्ति की शव उपलाते देखा गया। शव की शिनाख्त बबन मुसहर के रूप में की गई।आसपास के लोगों ने अन्देशा जताया गया है कि गड्ढे के आसपास मृतक शौच के लिए गया होगा। जहां फिसलकर वह गड्ढे की पानी में डूब गया होगा। सुनसान होने के कारण काफी देर तक उस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाने की स्थिति में मौत हो गई होगी। बताया जाता है कि जेसीबी से गड्ढे खोदे गए हैं। जिसकी गहराई की जानकारी नहीं मिलने से घटना हुई है। परिजन शव को अपने साथ लेकर गांव आ गए। जहां से मृतक की अंतिम संस्कार की गई। घटना की सूचना सीओ को भी ग्रामीणों व परिजनों द्वारा दिया गया है। इधर, मृत्यु की सूचना पर बीडीसी सदस्य भगवनजी शर्मा, स्थानीय मुखिया शिवजी दास, मुरारी सिंह, राजेन्द्र सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अमावस महतो सहित दर्जनों लोग मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बढ़ाया। मौके पर पहुंचे प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सहायता राशि देने की मांग की है। घटना के बाद से ही परिजनों का रोरो कर बुड़ा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा