पीएचसी में दूसरे चरण में 50 स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया कोरोना वैक्सीन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में सोमवार को दूसरे चरण में 50 स्वास्थय कर्मी को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन दिया गया। दूसरे दिन में पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद, डॉ मंनोरंजन सिंह,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रेम कुमार, अंकुश कुमार, अरूण कुमार सिंह,बिनोद कुमार, दिलीप कुमार,प्रतिमा कुमारी, क्लर्क नीरज कुमार समेत 50 स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वैक्सीन दिया गया।सभी का पहले प्राथमिक स्तर पर जांच कर टीकाकरण किया गया और 30 मिनट की निगरानी में रखकर छोड़ दिया गया। पीएचसी स्वास्थय प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि पीएचसी में कोरोना वैक्सीन दी जा रही है जिसमें पहले से रजिस्ट्रेशन कराने वाले चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी को टीकाकरण दिया जा रहा है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ही टीकाकरण किया जा रहा है।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि