इसुआपुर में कृषि कानून बिल के विरोध में प्रदर्शन
सारण/इसुआपुर। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून बिल व आम जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन तथा अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति के संयुक्त बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में खासकर महिला सदस्यों ने भाग लिया। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए विरोध मार्च प्रखंड विकास कार्यालय इसुआपुर पर पहुंचा। जहां बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में एक सभा भी हुई। जिसमें नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। सभा के उपरांत पांच सदस्यीय टीम ने बीडीओ तथा सीओ के कार्यालय में एक 9 सूत्री स्मार पत्र सौंपा। जिसमें नए तीन कृषि कानून को वापस करने, किसानों के लिए बिजली मुफ्त मुहैया कराने, आंगनबाड़ी की बहाली यथाशीघ्र करने, मनरेगा में हो रही धांधली को तत्काल बंद करने, नल-जल योजना में धांधली पर रोक लगाने, चंवर के पानी की निकासी तथा बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान करने, प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार बंद करने जैसी मांगे शामिल हैं। टीम के सदस्यों में किसान सभा के देवानंद राम, सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य गंगासागर राम, जिला पार्षद गीता सागर राम, सीपीआईएम के लोकल सचिव सुधीर कुमार राम, सीपीआईएम के लोकल कमेटी सदस्य शशि भूषण राम शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव