रमाशंकर गिरि स्मृति दिवस सह सम्मान समारोह हेतु आयोजित हुई समीक्षा बैठक
छपरा (वीरेंद्र कुमार यादव/प्रो. ए. के. सिंह)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ एवं रमाशंकर गिरि विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक नेता एवं महान समाजसेवी रमाशंकर गिरि का द्वितीय स्मृति दिवस सह सम्मान समारोह जो 25 जनवरी 2021 को स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, राजेंद्र कालेज के निकट सभागार परिसर में आयोजित किया जाना है। इसकी तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कैम्प कार्यालय नई बाजार मे हुई। जिसमें आयोजित समारोह की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि समारोह का उद्घाटन मांझी विधायक डा. सतेंद्र यादव करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप मे जनवादी मोर्चा “विकल्प” के राज्य महासचिव बैजु कुमार होगें। जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा कई शिक्षाविद्, रंगकर्मी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, छात्र-नौजवान भी शिरकत करेंगे। बैठक में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह रमाशंकर गिरि विचार मंच के सचिव, विकल्प के जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा, जलेश्वर पंडित, संजीव श्रीवास्तव, उषा कुमारी, अभिषेक रंजन, आमिर सुहैल, अमित प्रकाश गिरि, फैसल अनवर, सुमन कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक के अंत मे राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष प्रकट करते हुए उपस्थित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा