डाक मेला में सात करोड़ 22 लाख का हुआ कारोबार
एकमा (सारण)। मुख्य डाकघर के प्रांगण में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मेला में सात करोड़ बाइस लाख का कारोबार हुआ। इस दौरान डाक निरीक्षक ने देश के अन्य बीमा कम्पनियों से डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि कम प्रीमियम जमा करने के बाद भी इसमें अधिक मुनाफा मिलता है। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह विप्लव, संतोष श्रीवास्तव, सहादेव यादव, तारकेश्वर साह, प्रभात सिंह, रामा रंजन, लालदेव साह, दीपक पुरी, राजीव रंजन, शैलेश दूबे, जय कुमार सिंह, शेषनाथ सिंह व विनय कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा