व्हाट्सएपप्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने कहा- निजता प्रभावित होती है तो डिलीट कर दें एप
नई दिल्ली, (एजेंसी)। प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए बदलावों को लेकर आलोचना झेल रहे व्हाट्सएप ने यूजर्स के रूख को देखते हुए अपने कदम पीछे खींचने का निर्णय लिया है। इन सब के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप प्राइवेसी मामले में याचिका दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप डिलीट कर दीजिए। दरअसल, याचिका में कहा गया कि पॉलिसी पर सरकार को एक्शम लेना चाहिए। साथ ही याचिकाकर्ता ने इसे निजता का उल्लंघन बताया। जिसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा कि व्हाट्सएप एक प्राइवेट एप है। अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप इसे डिलीट कर दें। कोर्ट ने कहा क्या आप मैप या ब्राउजर इस्तेमाल करते है? उसमें भी आपका डाटा शेयर किया जाता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली