सुनिश्चित सेवा दिवस पर बनियापुर अस्पताल में डेढ़ दर्जन महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सुनिश्चित सेवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को रेफरल अस्पताल बनियापुर में डेढ़ दर्जन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए.पी गुप्ता के द्वारा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता सिन्हा के नेतृत्व में बंध्याकरण किया गया। जहाँ योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनके खाते में दो हजार रुपये भी उपलब्ध कराने की बात बताई गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा