क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन वाले नोडल शिक्षक व छात्र-छात्राओं को डीईओ व डीपीओ ने किए पुरस्कृत
छपरा (के. के. सिंह सेंगर)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराई गई तीसरे चरण की ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में चयनित जिले के प्रतिभागियों को को डीईओ कार्यालय में पुरस्कृत किया गया। समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री को डीइओ अजय कुमार सिंह व माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ शारीक अशरफ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रदान करके सम्मानित किया गया। उन्हें आगे अध्ययन एवंं अभ्यास को जारी रखने हेतु मोटिवेट किया गया। साथ ही साथ जिले के पांच विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को भी स्मार्ट वॉच जो की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त हुई थी, उसे देकर प्रोत्साहित किया गया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने सभी नोडल शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि गत 06 जनवरी से 13 जनवरी के बीच चौथे सप्ताह के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का अभ्यास सत्र के दौरान बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। जिसका परिणाम हम सबों के सामने हैं। पुरस्कारों की संख्या में प्रत्येक सप्ताह वृद्धि होती रहीं। उन्होंने जिला प्रशिक्षक नसीम अख्तर की क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें लिखित परीक्षा हेतु नोडल शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को मोटिवेट एवं मार्गदर्शन देने को कहा। ताकि हमारे जिले के छात्र/छात्राएं राज्य स्तर पर पुरस्कृत हो सकें। क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के जिला प्रशिक्षक एवं बी बी राम प्लस 2 विद्यालय के शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बच्चो में विशेष अभिरुचि जगाने के लिए आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि हमारे जिले के छात्र/छात्राएं राज्य स्तर पर सम्मानित हो। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप ग्रुुप के माध्यम से मेरे द्वारा लगातार नोडल शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के तकनीकों के बारे में बताया जा रहा है। आशा है कि हम सबों को कामयाबी मिलेगी।
इन सभी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित:
रोहिणी सिंह, कृष्ण कुमार हाई स्कूल पचरुखी, सरफराज आलम, शाहनवाज आलम यूएमएस दिघवारा, पीयूष राज हरिजी उच्च विद्यालय अपहर, शाक्षी सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटवा गरखा, अलका कुमारी, उत्कर्ष कुमार, स्नेहा, रानी कुमारी, रजनीश आनंद आदि। इस मौके पर डीपीओ कार्यालय सहायक मुकेश कुमार मिश्रा के अलावा छात्र/छात्राएं एवं सभी विद्यालयों के नोडल शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा