ममता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा: बीजेपी माओवादियों से भी ज्यादा खतरनाक
नई दिल्ली, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया की एक रैली में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने भाजपा को माओवादियों से भी ज्यादा खतरनाक बताया और कहा कि जो भाजपा में जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं लेकिन हम अपना सिर भाजपा के सामने नहीं झुकाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों से देख रही हूं कि कुछ लोगों को हमारी बैठक में गड़बड़ी पैदा करने के लिए भाजपा द्वारा भेजा जा रहा है। अब मैं कुछ लोगों को भाजपा, सीपीएम की बैठकों में भेजूंगी। ममता ने दावा किया कि एक दलित परिवार ने कहा कि हमने उन्हें (घर पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं) को अपनी जेब से खाना खिलाया है पर हम राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं? मैं अपने कार्यकतार्ओं से कहूंगी कि जब आप ऐसा कुछ देखते हैं, तो उन्हें भुगतान करें। अगर कोई आपको वोट देने के लिए पैसे देता है, तो पैसे ले लीजिए। राजनीति पवित्र विचारधारा और दर्शन है, कोई व्यक्ति कपड़े तो रोज बदल सकता है लेकिन विचारधारा नहीं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली