सारण जोनल सब जूनियर बालिका हैंडबॉल सम्पन्न , सीवान विजेता सारण बना उपविजेता
- दोनों टीम 23 से बहरौली मशरक में होने वाली राज्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोविड गाइड लाइन के तहत बिहार हैंडबॉल संघ के दिशा निर्देश में आयोजित एक दिवसीय सारण जोनल सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता बनियापुर लौवा कला अवस्थित संत जलेश्वर एकेडमी के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में सारण, सिवान, गोपालगंज एवं वैशाली की टीमो ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों से विद्यालय के संरक्षक राजकिशोर राय, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष जमादार राय, राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक विनीत कुमार, बीरेश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फाइनल में सारण का मुकाबला राज्य चैंपियन सीवान के टीम से हुआ। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 12-05 के अंतर से सीवान टीम विजेता हुई। सिवान टीम से रूबी, काजल, सोनाली सहित अन्य ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जबकि सारण से प्रिया, नीतू, आदिति, रिया सहित अन्य ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर जिला सचिव सह जोनल संयोजक संजय कुमार सिंह, बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव संजय पाठक, रेफरी अभिषेक कुमार सिंह, संजीत कुमार, राधा एवं अंजली सहित अन्य मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा