श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित
- गाजे-बाजे के साथ 31 हजार 750 रुपये की धन निधि हुई संग्रह
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/मांझी/रसूलपुर/सारण। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी मांझी पश्चिमी मंडल के संयोजक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में महमदपुर पंचायत में बुधवार को निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस दौरान मांझी टोली प्रमुख बबलू शर्मा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला समन्वय समिति के सदस्य बलवंत कुमार द्वारा गाजे-बाजे के साथ एकजुट होकर 31 हजार 750 रुपये की धन निधि संग्रह किया गया। कार्यक्रम में बंटी ओझा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, विभूति नारायण तिवारी, आशुतोष उपाध्याय, दही बाबा, मंटू मिश्रा, पूर्व मुखिया शंभू जी, निरोज सिंह, रवि कुमार सिंह, आलोक कुमार, सरोज उपाध्याय, राम पुकार उपाध्याय, अनिल ठाकुर, दीपक साह, बबलू सिंह, मंटू सिंह, सोहन सिंह, सुजीत सिंह आदि शामिल थे।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी निधि संग्रह में जुटे :
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री विभूति तिवारी के द्वारा अपने समर्थकों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन निधि संग्रह का कार्यक्रम बुधवार को एकमा, रसूलपुर, नचाप, महम्मदपुर, ताजपुर आदि सहित कई गांवों में चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में श्रमदान करने की अपनी इच्छा जताई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा