सांसदों के फंड को रोकने व वेतन में तीस फीसदी की कटौती का निर्णय ऐतिहासिक
- सर्वोदय नेता विजय कुमार ने कहा- प्रधानमंत्री का निर्णय स्वागतयोग्य
जलालपुर(सारण)। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से लड़ने के लिए सांसद ऐच्छिक कोष को अगले दो वर्ष के लिए बंद करने का प्रधानमंत्री के निर्णय का लोक समिति ने स्वागत किया है।साथ ही वेतन में तीस फीसदी की कटौती का फैसला भी ऐतिहासिक है। बुधवार को लोक समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आगामी दिनों में भी सांसद ऐच्छिक कोष को पूरी तरह से समाप्त कर देनी चाहिए। विधायक ऐच्छिक कोष को भी समाप्त करने की वकालत की। ताकि इसका दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने इस फंड को समाप्त कर योजना मद में ही इस फंड को समाहित कर देनी चाहिए। प्रधानमंत्री के समाजिक संगठनों से अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के आह्वान पर खुशी जताते हुए कहा कि जनता की कमाई से एकत्र की गई राशि धर्म के नाम पर खर्च करना बंद किया जाए तथा अंधविश्वास को राजनीति का साधन नहीं बनाया जाए। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोक समिति पूरी तरह केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ है। लोक समिति के जिला संयोजक सूर्यवंशी शर्मा, सवालिया गिरी, रामजी सिंह तथा शशिभूषण सिंह ने भी निर्णय का स्वागत किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा