डीएम ने झंडातोलन कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
नवादा (बिहार)। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल हरिश्चंद्र स्टेडियम में झंडातोलन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में कोविड-19 महामारी के कारण सादगी के साथ झंडातोलन कार्यक्रम सम्पन्न किया जाय। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि प्रात: 06:30 में प्रभातफेरी सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के द्वारा निकाली जायेगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार द्वारा बताया गया कि शहर के कोने-कोने में साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर चैक चैराहे पर स्थापित महानुभावों के मूर्ति का रंग रोगन, साफ-सफाई कराकर चूना छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है। इस बैठक में ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वारा को ग्रेनाइट पत्थर लगाकर सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया। हरिष्चन्द्र स्टेडियम में झंडातोलन का मुख्य समारोह कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए प्रात: में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। राष्ट्रीय गान के साथ परेड का अभ्यास भी जारी है। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के वैसे बच्चे जिन्हें खेल-कूद, शिक्षा, सड़क सुरक्षा, मद्य निषेध, कोविड वारियर आदि के रूप में उत्कृष्ट कार्य किये हैं, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि 26 जनवरी 2021 के शुभ अवसर पर सभी प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन कराना सुनिश्चित किया जाय। कोविड-19 संक्रमण के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गणतंत्र दिवस समारोह सादगी से मनाते हुए खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। पदाधिकारीगण द्वारा विभिन्न स्थलों पर महादलित टोलों में उपस्थित रहकर अपने देख-रेख में झण्डोतोलन का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा खंरांट पंचायत के अमरपुर, मुशहरी, सामुदायिक विकास भवन में, उप विकास आयुक्त द्वारा खरांट पंचायत के लक्ष्मीनगर महादलित टोला में, अपर समाहर्ता नवादा द्वारा महुली पंचायत के गौस नगर महादलित टोला में, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा आंती पंचायत के रविदास महादलित टोला में, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा द्वारा आंती पंचायत के गंगटी महादलित टोला में, जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कादिरगंज पंचायत के सोनुविगहा महादलित टोला के सामुदायिक भवन में, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली द्वारा सोनसिहारी पंचायत के बीबीपुरा महादलित टोला के सामुदायिक भवन में, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा समाय पंचायत के डगरपुर महादलित टोला के सामुदायिक भवन में, वरीय उपसमाहर्ता नवादा द्वारा ननौरा पंचायत के महादलित टोला के सामुदायिक भवन में, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा द्वारा लोहरपुरा पंचायत के चिलौंगिया मुसहरी टोला में, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा लोहरपुरा पंचायत के झराईन मुसहरी टोला में, भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा द्वारा गोनावां पंचायत के लक्ष्मीपुर में, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा द्वारा भदोखरा पंचायत के महापुर में, वरीय उपसमाहर्ता, नवादा द्वारा महुली पंचायत के सिसवां महादलित टोला में, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 द्वारा केना पंचायत के केना सराय महादलित टोला में, वरीय उपसमाहर्ता नवादा द्वारा केना पंचायत के सिन्दुआरी महादलित टोला में, अपर पुलिस अधीक्षक (मु0), नवादा द्वारा झुनाठी पंचायत के सिकन्दरपुर महादलित टोला में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा पौरा पंचायत के हरला महादलित टोला के सामुदायिक भवन में, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा देदौर पंचायत के उड़सा में, वरीय उपसमाहर्ता नवादा द्वारा समाय पंचायत के पटवासराय महादलित टोला में, वरीय उपसमाहर्ता द्वारा जमुआवां पटवासराय के कोनीपुर महादलित टोला के सामुदायिक भवन में झण्डोतोलन का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। इस बैठक मे सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय समाहर्ता अमु आमला, आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत, जिला पंचायती राज पदाधिकरी अंशु कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार, समाजसेवी श्रवण वर्णवाल, अलखदेव यादव, विजय शंकर पाठक आदि उपस्थित थे।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम