पुराने कुएं से 3 वर्षीय बच्चे का शव बरामद इलाके में सनसनी
नारदीगंज (नवादा)। कोशला गांव डीह के पास एक कुएं से पुलिस ने 3 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि हो न हो हत्या किया गया है। गौरतलब रहे कि मृतक बच्चे मंगलवार की शाम 4:00 बजे से ही घर से गायब बताया जाता है। फिलहाल नारदीगंज पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले का खुलासा किया जाएगा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम