अजय राय बने राजद के जिला महासचिव तरैया प्रखंड अध्यक्ष बने अखिलेश यादव
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में हेरफेर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने युवा नेता अखिलेश यादव को तरैया प्रखंड अध्यक्ष बनाया है वही इसुआपुर से पूर्व प्रमुख रहे अजय राय को पार्टी का जिला महासचिव बनाया गया है। शनिवार को राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने पार्टी के निर्णयानुसार दोनों मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर औपचारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में किए गए इनके प्रदर्शन के अनुरूप ही पार्टी ने यह फैसला लिया है एवं हम आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करते हैं की यह दोनों व्यक्ति पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे एवं अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से सारण जिले में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। ज्ञातव्य हो पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज तत्कालीन विधायक मुद्रिका प्रसाद राय एवं राजद युवा नेता मिथिलेश राय ने पार्टी से नाराज होकर बागी उम्मीदवार के रूप में तरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था एवं पार्टी को इस सीट पर अच्छी खासी संख्या में वोट प्राप्त होने के बाद भी पराजय का सामना करना पड़ा था। चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील राय की अनुशंसा पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पत्रांक 370 दिनांक 7:12 2020 के अनुसार पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय एवं दूसरे बागी उम्मीदवार मिथिलेश राय सहित तरैया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीनों प्रखंड अध्यक्षों को 6 वर्षों के लिए पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। विधानसभा चुनाव में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके पार्टी के दो पुराने नेताओं सहित तीनों प्रखंड के अध्यक्षों को निष्कासित किए जाने के बाद जाहिर सी बात है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठनात्मक रूप से कमजोर होने की स्थिति में है ऐसे में पार्टी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए इन बिखरे हुए मोतियों को माले के रूप में पिरोने के साथ-साथ इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन आगामी चुनाव में अभी काफी समय बाकी रहने की वजह से इन नए पदाधिकारियों को ज्यादा दबाव का सामना नहीं करना पड़ेगा और आराम से अपना काम कर पाएंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा