गणतंत्र दिवस को लेकर बीडीओ ने की बैठक
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजत किशोर सिंह ने 26 जनवरी पर होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कोविड-19 के प्राप्त मार्गदर्शन को फॉलो करने को लेकर सभी विकासमित्रों व पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के साथ शनिवार को बैठक किया । इस दौरान बीडीओ ने झंडोत्तोलन करने के समय 2 गज की दूरी एवं मास्क पहनने पर विशेष बल दिया। इसके साथ ही महादलित बस्ती में महादलित सेड निर्माण हेतु स्थल चयन सूची अविलंब उपलब्ध कराने को लेकर कर्मी को निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री परिवहन योजना से स्वीकृत लाभुकों को अविलंब गाड़ी क्रय करने हेतु विकासमित्रों को निर्देश दिया। बैठक में अनिल दास,लालबहादुर राम,वीरेंद्र कुमार,बबीता कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम