सदर असपताल के एसएनसीयू में भर्ती नवजात शिशु गायब, घटना स्थल पर सारण डीएम एवं एसपी कर रहे है पड़ताल
अरूण विद्रोही की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। संतान की प्राप्ति के लिए आज कल लोग कहां कहां नहीं भटक रहे है और वो भी अपने आखों के सामने से अपना ही नौजात बच्चा गायब हो जाएं इससे आश्चर्य की बात और क्या हो सकती है कुछ ऐसी ही घटना हमारे सारण जिले के रहनुमा कहे जाने वाले सदल अस्पताल से वाक्या हुआ है। जानकारी के अनुसार नगरा प्रखण्ड अन्तर्गत खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर गांव निवासी सुशील कुमार साह अपनी पत्नी रजंती देवी को प्रस्वपीड़ा के कारण उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराए थे। जहां उनकी पत्नी ने एक शिशु को जन्म दिया। वही सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा बच्चे की जांच के क्रम में स्वास्थ लाभ के लिए बच्चे को SNCU में भर्ती कराया गया था। इस दौरान नवजात की मां को भी SNCU के जच्चा कक्ष में ही एक बेड दिया गया था। अब इसे इतेफाक कहे या कुछ और शनिवार की दोपहर 1:35 बजे SNCU में मरीजों कहे या नौजात बच्चें को देख रही नर्स ने रजंती देवी को उसके बच्चे के लिए डाइपर लाने को कहा गया। ततक्षण रजंती ने SNCU कक्ष से वाहर निकल कर अपने पति के पास गई और उन्हें बाजार से डाइपर खरीद कर लाने के लिए कहा। रंजीता देवी के पति सुशील ने डाइपर लाकर पत्नी को दिया। इसके बाद जब रजंती उसे लेकर SNCU में पहुंची। इतनी देर में SNCU की फोटोथेरेपी मशीन से उनका बच्चा गायब हो चुका था। महिला ने SNCU में ड्यूटी पर मौजूद नर्स और सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की तो रंजीता देवी को गोलमटोल कर जवाब दिया गया। उसी वक्त जब उसने अपने पति व परिजनों को जानकारी दी तो उन लोगों ने सदर अस्पताल में देखते ही देखते अपने बच्चे के लिए हंगामा शुरू कर दिया। वही हंगामा देख SNCU के बाहर परिजनों के साथ काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बच्चे के परिजन आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने पर उतारू हो गये।
सूचना पा कर घटना स्थल पर सारण डीएम व एसपी पहुच कर पड़ताल में जुटें
सदर अस्पताल से नवजात बच्चे के गायब होने व परिजनों के हंगामे के बाद दो-दो थानों की पुलिस के अलावा DM-SP भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। SIT को भी सदर अस्पताल बुलाया गया है, लेकिन शाम होने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल लग है। अस्पताल के मेन गेट पर इमरजेंसी वार्ड के CCTV कैमरे से फुटेज खंगाला गया, लेकिन उससे भी कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। CCTV फुटेज में एक औरत बच्चे को शॉल में लपेट कर अस्पताल से ले जाती देखी गई है, लेकिन महिला ने अपने चेहरे को शॉल से ढंक रखा था।
अस्पताल के सिविल सर्जन ने बच्चा चोरी की बात स्वीकारी, हमारी टीम जांच कर रही है
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि SNCU से नवजात की चोरी की गई है। इस विषय में छानबीन की जा रही है। शार्ट सर्किट के कारण CCTV कैमरा खराब हो गया है, जिसके कारण बच्चा चोरी करने वाली महिला की तस्वीर कैद नहीं हो सकी है। हालांकि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के अनुसार एक महिला को SNCU वार्ड में देखा गया जो शॉल में बच्चे को लपेट कर ले जाती हुई देखी गई। वही महिला अपने चेहरे को शॉल से ढके हुई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा