शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की स्मृति दिवस पर सम्मान समारोह आज, सभी तैयारियां पूरी
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह)। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक, लोकप्रिय शिक्षक नेता व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रमाशंकर गिरि की द्वितीय स्मृति दिवस सोमवार को शहर के राजेंद्र कॉलेज के समीप वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय परिसर में मनायी जाएगी।इसकी जानकारी स्मृति समारोह के आयोजक व बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू के अलावा रमाशंकर गिरि विचार मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह.व मंच के सचिव तसौवर हुसैन ने संयुक्त रुप से दी है। इस अवसर पर कई सामाजिक, राजनीतिक हस्तियों सहित शिक्षविद, छात्र-नौजवान, शिक्षक व कर्मचारी शिरकत करेंगे। श्री गुड्डू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मांझी विधानसभा के माकपा विधायक डॉ सतेन्द्र यादव व प्रगतिशील साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगठन “विकल्प” के महासचिव बैजू कुमार संयुक्त रुप से करेंगे। उन्होंने कहि कि स्मृति सह सम्मान समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा