सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर निकाला गया कैंडिल मार्च
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बनियापुर में शांतिपूर्ण तरीके से कैंडिल मार्च निकाला गया। जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित कैंडिल मार्च में शामिल लोगो ने बताया कि महात्मा बुद्ध की सत्य, अहिंसा और ज्ञान की धरती बिहार में लगातार बढ़ रहे हत्या, बलात्कर और शोषण चिंता का विषय बनते जा रहा है। मुजफ्फरपुर मे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रोजोनीत जॉन पासवान एवं पटना मे इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की निर्मम हत्या ने मानवता को शर्मशार और कलंकित करते हुए सरकार और प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। इस दौरान प्रशासन से हत्यारो की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग की गई। कैंडिल मार्च के संयुक्त संगठन मे माँ सावित्री बाई फुले शिक्षण संस्थान के प्रभु प्रियदर्शी, भारत एकता मिशन के नबी अहमद,भीम आर्मी के चन्दन कुमार,रोहन कुमार, ब्यास माझी, गोविंद कुमार, अजय राम, अवध कुमार, उपेंद्र चौधरी, सोहैल खान, काशी नाथ महतो, मुहम्मद सुफियान, मिथलेश चौधरी, फिरोज आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कैंडिल मार्च का नेतृत्व जन सुरक्षा मंच के संयोजक बिक्रम चौधरी ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा