जन वितरण प्रणाली के लिए 34 अभ्यर्थियों को दिया गया औपबंधिक लाइसेंस
सहरसा। जिले में जन वितरण प्रणाली के रिक्त पड़े 34 स्थानों के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनितों को सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने औपबंधिक लाइसेंस प्रदान किया। जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से चल रहे चयन प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से उन्हे लाइसेंस निर्गत किया गया है। खासकर पिछले दो वर्षो से प्रतीक्षारत अनुकंपा के तहत आठ लोगों को औपबंधिक लाइसेंस दिया गया है। जिसकी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य कागजातो की जांच की जाएगी। जिनका सब कुछ सही पाया जाएगा उन्हें फाइनल रूप से नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होने कहा कि पिछले दिनों चयन समिति द्वारा 25 जनवरी को लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया था। जिसे देखते हुए आज सबो को लाइसेंस दिया गया है। उन्होने कहा कि सदर एसडीओ को निदेश दिया गया कि सबो की जांच कर पुरी प्रक्रिया यथाशीघ्र पुरा करें। जानकारी देते सदर एसडीएम शंभूनाथ झा ने बताया कि रिक्त 19 केंद्रों के लिए चयन की प्रक्रिया की गई. जिनमें 137 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आखरी तौर पर 26 अभ्यर्थियों का चयन एवं आठ केंद्रों के लिए अनुकंपा के आधार पर चयन किया गया। उन्होने कहा कि नव चयनित डीलरो को पॉश मशीन सहित अन्य चीजो की जानकारी सहित प्रशिक्षित किया जा रहा है।


More Stories
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प
सिविल कोर्ट छपरा में 10 अटेंडेंट की अस्थाई भर्ती के लिए अभ्यर्थी 5 जून तक कर सकते हैं आवेदन
26 मई 2025 को नियोजन कैम्प का होगा आयोजन