मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विभागों में शान से लहराया तिरंगा
मशरक (सारण)गणतंत्र दिवस पर गांव की मिट्टी भी हर तरफ देश भक्ति की सुगंध बिखेरती हुई नजर आई।मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विभागों में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम किया गया।प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख जितेन्द्र राय, सेंट जेवियर स्कूल में सीओ ललित कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय पर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन, इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थाना पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ शशि कुमारी, बीआरसी में बीईओ वीणा कुमारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय में एसडीओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी डा.अनंत नारायण कश्यप,केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य महेश्वर सिंह, मशरक महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. रामबाबू सिह,मशरक पूर्वी पंचायत कार्यालय में मुखिया मृदुला देवी, बहरौली पंचायत में मुखिया अजीत कुमार सिंह, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष बीरबल प्रसाद,रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन मास्टर दिनेश्वर राय, आरपीएफ बैरक में प्रभारी ने झंडा फहराया। झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद सभी ने मिठाई और जलेबी का वितरण आगंतुकों और बच्चों के बीच किया गया।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम