बनियापुर के धवरी पंयायत में रखा गया पंचायत सरकार भवन का आधारशिला
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के धवरी पंचायत के सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को जाति, आय, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंसन योजना, कृषि योजना सहित अन्य कार्यो के लिये अब प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।ब ल्कि एक ही छत के नीचे ये सारी सुविधाएं असानी से उपलब्ध होंगी। उक्त बातें बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने धवरी पंचायत के धवरी गांव में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखते हुए कही।इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन एक तरह से मिनी ब्लॉक जैसा है। जो तमाम आवश्यक सेवाओं से लैस होगा।जिससे लोगों को एक साथ कई परेशानियों से निजात मिलेगी। पंचायत सरकार भवन के कार्यान्वित होने से सरकार की सभी महती योजनाओ की जानकारी सहज और सुलभ ढंग से गांव के लोगो तक पहुँचेगी। जहाँ पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक सहित तमाम सक्षम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।तीन महीने में कार्य पूर्ण होने की बात बताई गई। वही पंचायत सरकार भवन की लागत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है। पंचायत सरकार भवन की आधारशिला बैदिक मंत्रोच्चार के बीच बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,मुखिया अनिता देवी एवं पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने संयुक्त रूप से रखा। मौके पर बीपीआरओ अनवर अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास से स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा