बनियापुर विधायक के आवास पर संपन्न हुई प्रखंड राजद के कार्यकारणी अध्यक्षों की बैठक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड राजद कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को बनियापुर विधायक केदार नाथ सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद साह एवं संचालन जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तीन काला कृषि कानून बनाये है।इससे देश के अन्नदाता किसानों को हानि उठाना पड़ेगा। केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए ही इस काले कानून को बनाई है। उन्होंने कहा कि राजद किसानों के समर्थन में आगामी 30 जनवरी को व्यापक पैमाने पर मानव श्रृंखला का निर्माण करेगी। जिसमें सभी लोगों की सहभागिता अनिवार्य है।राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि गत 26 जनवरी को राजधानी में जो कुछ भी हुआ उसका जिम्मेवार केंद्र सरकार है। दिल्ली में जो उपद्रव हुआ है वो किसानों के द्वारा नहीं बल्कि भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ताओं की करतूत है।नए कृषि कानूनों के चलते मोदी सरकार देश में नहीं बल्कि पूरे दुनिया में बैक फूट पर आ गई है।प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह ने श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से अजित यादव उर्फ पन्नालाल यादव, पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव,अरुण दास, इमरान अंसारी, बबन यादव, पप्पू राय, अरुण महतो, नागेंद्र राय, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा