31 जनवरी को होगी (CTET) केन्द्रीय शिक्षक पात्रता की परीक्षा सभी तैयारियां पुरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अध्यक्ष, केन्द्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली एवं सरकार के विशेष सचिव, बिहार सरकार गृह विभाग (विशेष शाखा) से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि Central Teachers Eligibility Test – 2021 से संबंधित परीक्षा दिनांक 31 जनवरी रविवार को दो पालियों में छपरा शहर एवं उसके आस- पास अवस्थित 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परीक्षा के लिए सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर चाँदमारी रोड़, राजेन्द्र कॉलेज छपरा, भागवत विद्यापीठ, ए एन देव पब्लिक स्कूल खलपुरा, राजपूत हाई स्कूल-सह-इंटर कॉलेज, जिला स्कूल छपरा, एच आर इम्पेरियल पब्लिक स्कूल, डाक बंगला रोड, एसडीएस कॉलेज, सरस्वती शुशु विद्यामंदिर, तपेश्वर सिंह कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, डीएभी पब्लिक स्कूल फकुली, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विधालय साहेबगज, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल आर्यनगर, विवेकानंद इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेड़ा, सारण एकेडमी, छपरा सेन्ट्रल स्कूल घोष कॉलोनी साढ़ा को केन्द्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निश्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सशस्त्र पुलिस बल, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा