राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

नवनिर्मित पुलिस क्लब भवन का उद्घाटन

नवनिर्मित पुलिस क्लब भवन का उद्घाटन

नालंदा (बिहार)। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने सांसद निधि मद एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से, स्थानीय विधायक (बिहारशरीफ) डॉ सुनील कुमार एवं विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव जी के मद से बने नवनिर्मित पुलिस क्लब भवन का उद्घाटन किया। यह पुलिस क्लब भवन, बिहार थाना परिसर में बनाया गया है। इस पुलिस क्लब भवन के बन जाने से बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था रहेगी। यह पुलिस क्लब पुलिस अधिकारियों हेतु अतिथि गृह के समान होगा। इस पुलिस क्लब में रूम, किचन, बाथरूम, बेड ी३ू सब कुछ की व्यवस्था की गई है। इस तरह के पुलिस क्लब भवन बिहार के कुछ ही जिलो में हैं। समारोह की अध्यक्षता पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सह यातायात प्रभारी जय गोविंद यादव ने की, जबकि स्वागत अध्यक्ष व मंच संचालन बिहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंचल निरीक्षक इंस्पेक्टर गुलाम सरवर ने किया। सांसद के आते ही पुलिस पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। अध्यक्ष जय गोविंद यादव ने सांसद महोदय द्वारा किए गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सांसद श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा की बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपराध मुक्त बिहार बनाने का जो सपना देखे हैं उसे आप पुलिस पदाधिकारी ही पूरा कर सकते हैं। सासंद ने बताया की पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन पटना में जो अवस्थित है आधुनिक तंत्र से लैस है। सरकार हर थाने और जिला मुख्यालय को भी अत्याधुनिक उपकरण से लैस कर रही है। सांसद श्री कुमार ने कहा कि मैं अपने सांसद निधि मद से सभी थानों में 2-2 सोलर लाइट दीया हूं, पुलिस लाइन 6 लाइट शामिल है। कोरोना काल में किए गए पुलिस अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा सांसद श्री कुमार ने जमकर की एवं अपनी ओर से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र, बुके, डायरी और पेन देकर सम्मानित किया एवं अपराध मुक्त नालंदा बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करने का अनुरोध भी सभी पुलिस पदाधिकारियों से किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, पुलिस एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर जय गोविंद यादव, बिहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, लहेरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव, सोहसराय थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, अखलाक अहमद, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार रिकी अधिवक्ता, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार ,सुमित कुमार, मुन्ना पासवान के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे.