दिवंगत समाजसेवी रामदहीन प्रसाद यादव की पुण्यतिथि को परोपकार सप्ताह के रूप में मनाते हुए किया गया वृक्षारोपण
हिलसा (नालंदा)। हिलसा नगर परिषद के कौशिक नगर गांव निवासी समाजसेवी रामदहिन प्रसाद यादव की पाँचवी पुण्यतिथि को उनके ज्येष्ठ सुपुत्र सौरभ कुमार ने परोपकार सप्ताह के रूप में मनाया। इसकी शुरआत बुधवार को कौशिक नगर में दर्जनों पौधे लगा कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व जिला आइकॉन डॉक्टर आशुतोष कुमार मानव ने किया। इस मौके पर श्री मानव ने कहा कि सौरभ कुमार ने जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है, इस मौके पर कई महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। जिसमें प्रेमिका देवी इंदु देवी ,विकेश कुमार ,राजेश कुमार ,धीरज कुमार, बिहारी आदि लोग मौजूद रहे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज सुधार के क्षेत्र में स्व. यादव द्वारा किए गए प्रयासों को सुदूरदेहाती क्षेत्र में ले जाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसी कड़ी में परोपकार सप्ताह का श्री गणेश किया गया है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित