1 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ “ध्यानाकर्षण दिवस” मनायेगा : अंसारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ दिनांक 01 फरवरी 2021 को “ध्यानाकर्षण दिवस” (कॉल अटेंशन डे) के रूप में मनाएगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डॉ० एम राघवैया के आह्वान एवं कर्मचारियों की तरफ से नेशनल काउंसिल जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी के निर्णय पर 01 फरवरी 2021 को “ध्यानाकर्षण दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि एनएफआईआर, दिल्ली के आह्वान पर भारतीय रेल के सभी एफिलिएटिड यूनियनें इस संबंध में कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी पूरी जानकारी महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव , एनएफआईआर रमेश मिश्रा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के महामंत्री द्वारा रखे गए 14 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन के साथ रेल प्रशासन को अवगत करायेंगे और रेल कर्मचारी बहुत भारी संख्या में शामिल होकर प्रत्येक शाखाओं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। रेल कर्मचारियों की मांगों में मुख्यतः महंगाई भत्ता जो सरकार ने फ्रिज करके रखा हुआ है 01 जनवारी 2020/ 1 जून 2020/ 01 जनवरी 2021 को जल्द से जल्द लागू करने संबंधित, न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने संबंधी, केंद्रीय कर्मचारी जो कोविड-19 के दौरान कार्य करते हुए जिनकी मृत्यु हुई उन्हें अनुकम्पित भुगतान करने, रात्रि भत्ता को उन कर्मचारियों पर बिना सिलिंग किए हुए लागू करने के संबंध में जो रेल की फ्रंटलाइन के कर्मचारी है, सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने संबंधी एवं निजी करण को रद्द करने संबंधी इत्यादि 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जाएँगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि कर्मचारियों की माँगें मनवाने एवं निरंकुश केंद्र सरकार को चेताने और ध्यान आकर्षित करने के लिए यह “ध्यानाकर्षण दिवस” पूरे पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेल स्तर पर सुबह से मनाया जाएगा। यह छपरा सहित मण्डल के सभी शाखाओं बलिया, सिवान, भटनी , तमकुही रोड, कप्तानगंज, गोरखपुर (पूर्व), औड़िहार, सादात, आज़मगढ़, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मडुआडीह, इलाहाबाद सिटी तथा मण्डल कार्यालय पर मनाया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल होकर अपनी माँगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा