जिला के लिपिक संवर्ग के 8 तथा कार्यालय परिचारी संवर्ग के 7 कर्मियों को मिला एम ए सी पी का लाभ
बिहारशरीफ। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ए सी पी/एम ए सी पी स्क्रीनिंग समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न संवर्ग के कर्मियों के एम ए सी पी (रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना) के परिपक्व मामले पर विचार किया गया। समिति द्वारा लिपिक संवर्ग के 8 तथा कार्यालय परिचारी संवर्ग के 7 कर्मियों को उनके दस्तावेजों के जांचोपरांत देय एम ए सी पी का लाभ देने का निर्णय लिया गया। एम ए सी पी का लाभ लिपिक संवर्ग के धनंजय कुमार निम्नवर्गीय लिपिक प्रखंड कार्यालय रहुई, विनेश पासवान लिपिक प्रखंड कार्यालय राजगीर, अमरेंद्र कुमार ओंदवार लिपिक अनुमंडल कार्यालय हिलसा, शाहिद हुसैन फैजी सहायक अंचल कार्यालय हरनौत, राजीव रंजन लिपिक प्रखंड कार्यालय चंडी, विनोद कुमार सिंह लेखा लिपिक अनुमंडल कार्यालय हिलसा, शशि भूषण शर्मा लेखा लिपिक प्रखंड कार्यालय बिहार शरीफ एवं मंजू देवी लिपिक जिला स्थापना शाखा तथा कार्यालय परिचारी संवर्ग के त्रिभुवन प्रसाद अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ, प्रभादेवी अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ, जय कांत सिंह अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ, देवनंदन प्रसाद प्रखंड कार्यालय नूरसराय, नागेश्वर प्रसाद प्रखंड कार्यालय नूरसराय, अनिल कुमार अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ एवं बबलू कुमार अंचल कार्यालय इसलामपुर को दिया गया। कुछ मामलों में दस्तावेजों की कमियों को दूर कर फिर से समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
बिहार शरीफ:बिहार थाना इलाके में सेक्स रैकेट का पदार्फाश डॉ उमेश के घर से 4 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में ली गई हिरासत में