बिहारशरीफ। स्थानीय सोगरा +2 उच्च विद्यालय बिहारशरीफ के मैदान में विशाल जनसभा के बीच अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ नालंदा के अध्यक्षीय मंडल में रमेश पासवान और भोला पासवान की अध्यक्षता में जिला शाखा- नालंदा का चुनाव कार्य सौहार्द वातावरण में कराया गया। जिसका संचालन शिक्षक नेता भारतेन्दु कुमार ने किया। चुनाव कार्य पर्यवेक्षक अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ नालंदा के पूर्व सचिव श्री हरेन्द्र चौधरी के देखरेख में संपन्न किया गया। पूर्व सचिव हरेन्द्र चौधरी ने अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चुनाव संपन्न होने के बाद निवार्ची पदाधिकारी सह अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ नालंदा के पूर्व सचिव श्री हरेन्द्र चौधरी ने लोगों के बीच जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ नालंदा के अध्यक्ष पद पर जिला शिक्षा कार्य कर्म पदाधिकारी नालन्दा मध्यान्ह भोजन हेमचन्द, सचिव पद पर शिक्षक भारतेन्दु कुमार, उपाध्यक्ष पद पर रमेश पासवान,भोला पासवान एवं दयानन्द रविदास, संयुक्त सचिव पद पर कृष्णदेव चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर अनील पासवान, अंकेक्षक के पद पर ओम कुमार पासवान, कार्यालय सचिव के रूप में अवधेश चौधरी, प्रचार सचिव प्रभु रविदास एवं बिरजु लाल का चुनाव किया गया।
इसके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। मौके पर सर्वसम्मति से पूर्व सचिव को संगठन का संरक्षक पद पर निर्वाचित घोषित किया। मौके पर नवनिर्वाचित सचिव भारतेन्दु कुमार ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर ही चल कर सब का कल्याण हो सकता है। शांति एवं शिक्षा से सबका विकास होगा। जो भी गरीब तबके के लोग हैं । उन्हें सहयोग करें। उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के प्रति बच्चे को आगे लाएं । ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हेमचन्द जी ने कहा कि सशक्त संगठन के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को जिला स्तर से प्रखंड स्तर तक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और इसके कोष को भी बढ़ाया जाएगा।हम आने वाले समय में संगठन को जिला से पंचायत स्तर पर सख्त बनाऊंगा। मौके पर अनुसूचित जातियां तथा अनुसूचित जन जातियों के संविधान में निहित आरक्षण पर गंभीर चर्चा करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब भारत स्वतंत्र हुआ भारत के समाज की आर्थिक व सामाजिक स्थितियां अत्यंत अस्त व्यस्त थी। भारतीय समाज जातिगत व्यवस्था से एक लंबे युग से त्रस्त रहा है। किसी भी समाज के किसी भी देश की उन्नति के लिए आवश्यक है कि उस समाज देश का हर वर्ग समान रूप से आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों के अंतर्गत एक ही पंक्ति में खड़ा हो। जब किसी देश किसी समाज में उसके नागरिक एक ही पंक्ति में खड़े होते हैं उनकी सामाजिक आर्थिक हैसियत एक जैसी होती है तब ही देश और समाज की उन्नति संभव है। भारत के संविधान में निहित समानता, लोकतांत्रिक गणराज्य, आर्थिक और सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता तब ही संभव थी जब समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति एक पंक्ति में खड़े दिखाई दे।
चुनाव में सक्रिय रूप से शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, श्रीधर पासवान, रंजीत कुमार, राजकुमार पासवान, शिवालक पासवान,अनिल पासवान, शम्भू कुमार पासवान, जयप्रकाश, रंजीत कुमार अवधेश चौधरी,रणजीत पासवान, निर्मला कुमारी, जयराम दास, सुनील कुमार, स्पंदन कुमार, नरेश चौधरी, अजीत कुमार, छोटेलाल रविदास, सुनैना कुमारी, संगीता कुमारी, महेन्द्र पासवान, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, शशिकांत, उमाशंकर राम, रामजी चौधरी, अशोक चौधरी, इंद्रजीत पासवान, धनराज पासवान, अशोक कुमार निराला सहित सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष भोला पासवान ने किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
बिहार शरीफ:बिहार थाना इलाके में सेक्स रैकेट का पदार्फाश डॉ उमेश के घर से 4 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में ली गई हिरासत में