हर घर नल का जल कार्यक्रम को लेकर गेन्हरपुर पंचायत में दिया गया प्रशिक्षण
वीरपुर। रविवार को गेन्हरपुर पंचायत में हर घर नल का जल कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण एवं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ ।उक्त प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक जितेंद्र दास के द्वारा हर घर नल का जल कार्यक्रम के तहत वार्ड स्तर पर नल के जल का प्रबंधन , स्वच्छता सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दिया। प्रशिक्षक जितेंद्र दास ने जानकारी दिया कि वार्ड स्तर पर नल के जल का प्रबंधन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति करेगी।मौके पर गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया राम शंकर दास, वार्ड सदस्य भोला वर्मा, ,जागेश्वर साह, सिकंदर साह, राम दुलारी देवी , वार्ड सचिव जसवंत सिंह,मोहम्मद जाहिद समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान