शिक्षक के विदाई सह सम्मान समारोह में उमड़ी भीड़, नम आंखों से दी विदाई
बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर. रविवार को क्षेत्र के राज्यकीय कृत श्री रीतलाल उच्च विद्यालय सकरौली में विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजदेव राय एवं सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मण महतो की सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता रामोतार महतो ने तथा मंच का संचालन अपूर्व घोष ने की. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो ने राजदेव राय के व्यवहार कुशलता की चर्चा की. तथा कहा शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं. सरकारी प्रावधान के अनुसार एक निश्चित समय सीमा में सेवानिवृत्त तो होते हैं. पर उनकी आवश्यकता समाज को हमेशा रहती है. साथ ही उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की. वक्ताओं ने श्री राय के कार्य काल में उनके द्वारा किए गए शिक्षण कार्यों की चर्चा करते हुए दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की. मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि शिक्षक के बदौलत ही सामाजिक बदलाव संभव है. ये जहां भी रहें अपनी सुगंध से वातावरण को सुवासित करते रहते हैं. शिक्षक ज्ञान के उपासक होते हैं. बच्चों के चरित्र निर्माण में इनकी अहम भूमिका है. शिक्षक यदि बच्चों में नैतिक मूल्य का विकास कर देते है तो उनका शिक्षक जीवन सार्थक हो जाता है. वही बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय ने श्री राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की. साथ ही उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं मंगलकामना की. समारोह में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव, शिक्षक रंजीत कुमार, राजद नेता प्रो ब्रजननंदन यादव, प्रो संजय सुमन, जिला परिषद उपाध्यक्ष मो शुभान धुनियांं आदि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए. इस अवसर पर सेवानि वृत्त होने वाले शिक्षक को अंगवस्त्र, माला आदि देकर सम्मानित किया गया.
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन