सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित
बेगूसराय। मंसूरचक मध्य विद्यालय गोविन्दपुर मुशहरी परिसर में सेवानिवृत शिक्षक कैलाशबिहारी ईश्वर,शिक्षिका शांति कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने किया ।कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन अतिथि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार सिंह, सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतों,गोविन्दपुर दो पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता सुधीर कुमार राय मुन्ना ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सर्वप्रथम सेवानिवृत शिक्षिका शांति कुमारी,कैलाशबिहारी ईश्वर को विधालय परिवार द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उसके बाद आये हुये अतिथियों को फूल का माला,चादर देकर फिल्म अभिनेता अमीय कश्यप ने सम्मानित किया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कुंदन ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुयें हैं न की शिक्षा के क्षेत्र से,सेवानिवृत के बाद भी वे शिक्षा जगत से जुड़े रहें ।जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि सरकारी सेवा में सबों को एक न एक दिन सेवानिवृत होना तय हैं।दोनों सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षिका का सेवाकाल काफी ही सराहनीय रहा हैं।जिनका शिकायत अब तक शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी तक नहीं मिली हैं ।उन्होंने कहा जब इच्छा करें वे मुफ्त शिक्षा दान विद्यालय आकर कर सकते हैं।शिक्षकों का सम्मान,सम्मानों में सर्वश्रेष्ठ हैं।समारोह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय,नर नारायणन सिंहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत अंग्रेजी विषय के विख्याता बासुकीनाथ सिंह,सीओ ममता कुमारी,प्रधानाध्यापक अंगद कुमार पंडित,प्रखंड प्रमुख जलस देवी,उपप्रमुख डां अंजना कश्यप,संकुल समन्वयक सुरेन्द्र कुमार चौधरी,एचएम राजूकुमार चौधरी अन्य ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक-शिक्षिका को अपने कर्म कर्तव्य का पालन में ईमानदार,निष्ठावान बतलाया मौके पर बीआरपी अनील कुमार पासवान,लक्ष्मण कुमार शर्मा,सुजीत कुमार गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी ,शिक्षक मो सउद आलम,अरूण कुमार चौधरी,मो मुस्तकीम अंजूम अन्य उपस्थित थें।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान