तीसरे दिन प्रचार्य के आश्वाशन पर आइसा ने अनिश्चितकाली धरना किया स्थगित
बेगूसराय। जीडी कॉलेज में नामांकन से वंचित सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने की माग को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में तीन दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज कॉलेज प्राचार्य और कुलपति के हस्तक्षेप के बाद रविवार देर शाम संगठन ने 5 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है ।आइसा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार से चली लंबी वार्ता हुई , जिसमे प्राचार्य द्वारा विभिन्न विषयों में खाली सीटों पर छात्रों का नामंकन लेने का आश्वासन दिया है , इन सीटों पर नामांकन लेने के लिए छात्रों को आॅनलाइन आवेदन में चुने गए विषयों में बदलाव करना होगा ! इसके लिए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने आइसा के प्रतिनिधि मंडल को प्राचार्य के साथ वार्ता के लिए 5फरवरी को विश्वविद्यालय बुलाया है जहाँ सीट बढ़ोतरी सहित छात्रों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी बात होगी !जिला सचिव अभिषेक आनंद ने इसे आंदोलन की आंशिक जीत बताते हुए कहा कि जब तक आवेदन किये एक-एक छात्रों का नामांकन नही हो जाता हमारा संगठन चैन से नही बैठेगा ! उन्होंने छात्रों को धैर्य से काम लेने और बिचौलियों के बहकावे में ना आने की अपील की है । कहा कि इस बार भी अगर विवि प्रशासन के द्वारा जिले के छात्रों को ठगा तो 5फरवरी के बाद आइसा जिले में आइसा हजारों छात्रों को गोलबंद करके उग्र आंदोलन की ओर जाएगी जिसकी जवाबदेही कॉलेज और विवि प्रशासन की होगी ! आज के वार्ता में नगर अध्यक्ष सोनू फर्नाज,फहीम आलम,अविनाश कुमार,राजीव कुमार,अंकित कुमार,राजा पटेल अन्य आइसा कार्यकर्ता उपस्थित थे !


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान