पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने से पोलियो पर्यवेक्षकों में नाराजगी
बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर. प्रखंड के 23 पोलियो पर्यवेक्षकों द्वारा कोविड 19 कार्यक्रम के तहत घर-घर किए गए सर्वे का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है. जिसके फलस्वरूप उक्त कर्मियों में नाराजगी देखी जा रही है. जानकारी अनुसार पोलियो पर्यवेक्षक रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर उक्त कर्मियों ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की. उक्त बाबत सचिव शिव कुमार साह ने बताया विगत पोलियो दिवस के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में 43 स्थान पर 25 पोलियो पर्यवेक्षकों की भुगतान के राज को छिपाने, पूर्ववर्ती शिक्षित पोलियो पर्यवेक्षकों को हटाने तथा पारिश्रमिक भुगतान नहीं करना अधिकारियों के लालफीताशाही को दशार्ता है. वहीं नरेश साह ने बताया पारिश्रमिक भुगतान की मांग पर पीएचसी प्रभारी के द्वारा उपर से हटाने की आदेश के साथ कार्य मुक्त हो जाने की बात कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. जबकि पीएचसी में कुछ प्राइवेट लोगों को रखकर अवैध उगाही किया जाता है. वहीं अध्यक्ष रामानुज सिंह ने कहा विगत दो वर्षों से आशा कार्यकतार्ओं को पोलियो दिवस में 100 रूपए की जगह 75 रूपए का भुगतान किया जाना कोरोना सहित पोलियो की राशि में घालमेल को उजागर करता है. उक्त कर्मियों ने जिलाधिकारी से मामले में संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई के साथ उचित पारिश्रमिक भुगतान कराने की मांग की है.


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान