पुस्तकालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बेगूसराय। पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पुस्तकालय के संरक्षक सह सीपीआई नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि डॉ सहवाल गुप्ता स्मृति शेष डॉक्टर पी गुप्ता के रक्त पुत्र के साथ-साथ विचार पुत्र भी थे ’एक तरफ डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है अपनी सेवा से डॉक्टर पी गुप्ता ने बेगूसराय के जनता में यह अवधारणा पैदा किया तो दूसरी ओर अंधविश्वास छुआछूत एवं गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष करते हुए सामाजिक चेतना फैलाने एवं विकास का एक नया नजरिया दिया ’इस गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर सहवाल गुप्ता ने इसी काम को बिहार वासियों के लिए किया’ अर्थशास्त्र को इतिहास के नजरिए से देखने का मार्ग डॉक्टर गुप्ता ने प्रशस्त किया ’सामाजिक एवं राजनीतिक मामलों के बड़े जानकार एवं विश्लेषक के रूप में उनकी ख्याति थी’ महान विचारक कार्ल मार्क्स की दो शोमी जयंती पर पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार करवा कर विश्व स्तर पर आपने बिहा र का नाम रोशन किया’ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की पुरजोर वकालत की’ पहली दफा उनकी अगुवाई में ही वित्त आयोग की सिफारिश से बिहार को केंद्रीय संसाधनों में अधिक हिस्सा मिला ’इसके लिए आद्री परिसर में सर्वदलीय बैठक हुई ’एक ज्ञापन तैयार हुआ ,जो वित्त आयोग को सौंपा गया ’अंजान ने कहा कि डॉक्टर गुप्ता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आगे बढ़े एवं बिहार के पिछड़ेपन के खिलाफ संघर्ष को तेज करें’कार्यक्रम को ए आई वाई एफ के संयुक्त राज्य सचिव कामरेड शंभू देवा ,सीहमा पैक्स अध्यक्ष परितोष कुमार , वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि भवानी यादव ,पूर्व सरपंच भाशो सिंह ,सीपीआई नेता निशाकर कुमार, रमेश सिंह ,शंकर सिंह समदर्शी ,संतोष मालाकार, विश्व बंद बापू नाट्य परिषद के संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह मुखर्जी, समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह पुस्तकालय के सचिव कृष्णानंद सिंह ,पुस्तकाध्यक्ष राम विनोद सिंह, समाजसेवी रामनंदन सिंह ,शशि कुमार ,देवेंद्र सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,प्रवीण दास ,बनारसी यादव ,कौशल किशोर सिंह, नवीन सिंह ,योगेश्वर पासवान ,सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम के शुरूआत में ही डॉ गुप्ता के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए 2 मिनट का खड़ा होकर माउंन श्रद्धांजलि दी गई ’ डॉक्टर गुप्ता अमर रहे ,हम तुम्हारे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, के उद्घोष के साथ अध्यक्षीय भाषण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई’


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान