बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण की 61 वी पुण्यतिथि जिले मैं मनाई गई
बेगूसराय। जिला प्रशासन के द्वारा सर्किट हाउस के सामने इनडोर स्टेडियम में श्री बाबू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया ।इसके अलावा कारगिल विजय सभागार भवन में भी उनके तेल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। श्री बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में जिले के प्रभारी डीएम सह एडीएम बलागउद्दीन,डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी सुश्री सुनंदा कुमारी ,समाजसेवी चितरंजन प्रसाद सिंह ,नगर विधायक कुंदन कुमार, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, पैगामे अमन कमिटी के मो० अहसन समेत कई अन्य बुद्धिजीवियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । जिले के प्रभारी डीएम सर एडीएम बलागउद्दीन ने श्री बाबू के तैल चित्रों पर कारगिल भवन में माल्यार्पण करने के बाद कहा कि श्री बाबू एक ऐसे महापुरुष थे ।जिन्होंने बिहार का सर्वांगीण विकास किया। इसमें खासकर बेगूसराय का सर्वाधिक विकास उन्हीं का आज देन है ।आज उनकी पुण्य तिथि पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा बेगूसराय में आज जो भी इंडस्ट्री देख रहे है वह सभी श्री बाबू का ही देन है। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि श्री बावू जैसे महापुरुष की पुण्यतिथि मनाने का मूल उद्देश्य है। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान