भूकम्प निरोधी भवन निर्माण के लिये प्रशिक्षको ने राजमिस्त्रियों को किया प्रशिक्षित
साहेबपुर। कमाल प्रखण्ड के आगे मैदान में प्रैक्टिकल रूप से भूकंप निरोधक भवन निर्माण का प्रशिक्षण इंजीनियर मो. के द्वारा दिया गया विदित हो कि बिहार राज्य के सभी जिलों में लगभग खतरनाक जोन में आते है जिसमे बेगूसराय भी है खासकर नेपाल से सटे नेपाल की सीमा वर्ती के नजदीकी क्षेत्र के सटे होने के कारण भूकंप की खतरनाक जोन में बेगूसराय भी आते है।इस लिए इस क्षेत्रो में भूकंप निरोधी भवन निर्माण करना बेहद जरूरी है।इस लिये जिला वासियों को भूकंप से निपटने के लिए तथा भूकंप के जोखिमों को कम करने के लिये राज्य सरकार के निर्माण के आलोक में भूकंपरोधी भवनों के निर्माण तथा पूराने भवनो के सुदृढ़ीकरण के लिए आज साहेबपुरकमाल में राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित करने का कार्य बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया है।जिसमे भवन की आकृति नीव के निर्माण सामग्रियों के उपयोग, भंडारण एवं जाँच की सरल विधियों इट, को चार से छ: घंटो पानी मे फुलाकर ही उपयोग करने छोड़ बांधने की सही तकनीक एवं जंग से बचाने के लिये कभर ब्लॉक लगाने से सम्बंधित आवश्यक जानकारी अभियंता ने दिया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान