जिलाधिकारी ने पोलियो खुराक पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
- नवादा में साढ़े चार लाख बच्चों को पिलायी जाएगी खुराक: यशपाल मीणा
नवादा। नवादा के जिला अधिकारी यशपाल मीणा द्वारा नवादा जिले में रविवार को पल्स पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा इस पोलियो निरोधी अभियान में जिले के साढे चार लाख बच्चों को पोलियो निरोधी खुराक पिलाई जाएगी । जिसके लिए दर्जनों टीमें गठित की गई है। 17 सेक्टरों में जिले को बांट कर खुराक पिलाने का कार्य किया जा रहा है । वे रविवार को नवादा सदर अस्पताल में शिशु को पोलियो निरोध खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि सभी 14 प्रखंडों में अधिकारियों को पोलियो निरोधी खुराक बेहतर तरीके से पिलाने की जिम्मेदारी दे दी गई है। प्रतिदिन शाम को खुराक पिलाने की समीक्षा की जाती है। जिसमें हर स्तर के अधिकारियों से बात कर रिपोर्ट लिए जाते हैं। जहां संतोषजनक स्थिति नहीं है । वहां सख्त कार्रवाई के साथ ही पोलियो निरोधी खुराक तरीके से पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने कहा कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका ,समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मिलकर खुराक पिलाने का काम करते हैं। इस कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगों को सहयोग करने की जरूरत है ।तभी इस अभियान की सफलता शत-प्रतिशत संभव हो सकती है । एक दिन अलग से ईंट भट्टे पर जाकर ही मजदूरों के बच्चों को भी पोलियो रोधी खुराक पिलाने के निर्देश दिए गए हैं।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम