अमनौर में 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर दीपोत्सव मनाएंगे अंबेडकरवादी
अमनौर(सारण)। जिले के अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांवों में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर दीपोत्सव मनाने को लेकर गड़खा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अर्जून राम ने तैयारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बाबा साहब के सभी अनुयायी सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखते हुए 14 अप्रैल को शाम सात बजे अपने घरों में दीपक एवं मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव का त्योहार मनायेंगे। ताकि बाबा साहब के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिये गये सवैधानिक अधिकार के कारण ही दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग के लोग सामाजिस समानता की जीवन जी रहे है। वहीं अमनौर के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना कुमार बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार राम, डॉ. राकेश कुमार राम, अरविंद राम ने सभी सारण वासियों से आगामी 14 अप्रैल 2020 को हर घर एवं टोला, मुहल्ले में बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा या तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने तथा शाम को हर घर में दीप या मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा