अमनौर में 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर दीपोत्सव मनाएंगे अंबेडकरवादी
अमनौर(सारण)। जिले के अमनौर प्रखंड के दर्जनों गांवों में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर दीपोत्सव मनाने को लेकर गड़खा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अर्जून राम ने तैयारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बाबा साहब के सभी अनुयायी सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखते हुए 14 अप्रैल को शाम सात बजे अपने घरों में दीपक एवं मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव का त्योहार मनायेंगे। ताकि बाबा साहब के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा दिये गये सवैधानिक अधिकार के कारण ही दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग के लोग सामाजिस समानता की जीवन जी रहे है। वहीं अमनौर के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना कुमार बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार राम, डॉ. राकेश कुमार राम, अरविंद राम ने सभी सारण वासियों से आगामी 14 अप्रैल 2020 को हर घर एवं टोला, मुहल्ले में बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा या तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने तथा शाम को हर घर में दीप या मोमबत्ती जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन