बनियापुर के क्रीड़ा मैदान में होने जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के भब्य आयोजन को ले तैयारियां जोड़ो पर
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (बिहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में आगामी 13 फरवरी से प्रारंभ हो रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के भब्य आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी,बनियापुर द्वारा प्रायोजित और क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी। जिनका आयोजन समिति द्वारा चयन कर लिया गया है। वही टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर क्लब के सभी सदस्य कड़ाके की ठंड में भी खेल मैदान के समतलीकरण से लेकर पिच का निर्माण और साफ-सफाई में दिन-रात एक कर जुटे है। समिति सदस्यों ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की राशि आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। मौके पर आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह बाबा, पंकज सिंह,पवन सिंह, राजेश सिंह, शशि शेखर सिंह, रविन्द्र कुमार, सूरज ठाकुर सहित सभी सदस्य मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि